हाथों की बनावट और स्वभाव (Hathon Ki Banawat Aur Swabhav)
सामुद्रिक शास्त्र में हाथों की रेखाएं ही नहीं हाथ की बनावट भी जातक के कई राज बताती है। किसी भी व्यक्ति के साथ जब तक कुछ समय बिताने के बाद ही उसके स्वाभाव का अनुमान लगाया जा सकता है। जन्मकुंडली से मनुष्य का भूतकाल, वर्तमान, भविष्य, स्वाभाव अदि प्राप्त किया जा सकता है परन्तु जन्मकुंडली न हो तो केवल हाथों की लकीरों से या हाथ की बनावट से ही जाना जा सकता है कि व्यक्ति आपके लिए लाभदायक है या नहीं। आइए जानते हैं हाथों की बनावट से जातक के स्वाभाव की सटीक जानकारी।
- जिस जातक की हथेली मोटी और भारी हो वह लालची स्वाभाव का होता है तथा सामान्य स्तर का जीवन ही बिताता है।
- जिस जातक का हाथ बड़ा व चौड़ा हो वह हर काम को परख कर करने वाला होता है।
- जिस जातक का हाथ छोटा हो वह जल्दबाज होते हैं व काम जल्द निपटाने में दिलचस्पी रखते हैं।
- जिस जातक का हाथ छूने में पतला, कठोर और सूखा हो वह जातक रिस्क न लेने वाला, एक बँधी बँधाई लीक पर चलने वाला, जल्दी घबराने वाला, चिंता करने वाला और गरीबी का जीवन बिताने वाला होता है।
- जिस जातक का हाथ लचीला, मजबूत, संतुलित हो वह जातक अच्छे स्वभाव का, स्फूर्तिवान, समझदार तथा सकारात्मक सोच वाला होते हैं।
- जिस जातक का हाथ वर्गाकार, मोटा, भरा हुआ और कोमल हो वह आराम पसंद होता है। मेहनत करने से घबराता है और विषय-भोग में रुचि रखता है।
- जिस जातक का हाथ कोमल, शिथिल व पिलपिला हो, पीली रंगत लिए हो तो वह रोग, जीवन के प्रति निराश व अविश्वासी होते हैं।
- जिस जातक का हाथ सख्त होता है वह शासन करने वाला व अपने शासन की मिसाल छोडऩे वाला होता है।
- जिस जातक का हाथ अत्यधिक गद्देदार हो, रेखाएँ गहरी व कालापन लिए हो, बीच का गड्ढा गहरा हो तो ये व्यक्ति अपनी गलतियों के कारण जीवन में असफल रहते हैं और फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
- जिस जातक की हथेली की उँगलियाँ लम्बी होती हैं वह अधिक कल्पनाशीलता व ख्याली पुलावों की प्रतीक हैं। यदि हाथ का आकार नुकीला हो तो ये व्यक्ति अपनी सादगी, अति विश्वास व असावधानी के चलते धोखे का शिकार हो सकते हैं।
- जिस जातक का हाथ लम्बा, बेडौल व सख्त होता है वह जातक क्रूर होता है।
- जिस जातक की हथेली लंबी किंतु गोल हो वह अफसरशाही स्वभाव, हंसमुख तथा सुधरी हुई हालत वाला जातक होता है।
- जिस जातक का हाथ चपटा, चमचाकार व कठोर हो वह आत्मनिर्भर, लगन रखने वाले और खोजी होते हैं परन्तु जिद और चिड़चिड़ाहट भी इनका मूल स्वभाव होता है।
- जिस जातक के हाथ नुकीले होते हैं वह आदर्शवादी और एक संवेदनशील प्रेमी होता है।
- जिस जातक की उँगलियाँ और हथेली एकदम बराबर लंबाई की हो वह समय के पाबंद अनुशासन प्रिय व व्यावहारिक होते हैं। अच्छे मार्गदर्शक हो सकते हैं और उसे हर कार्य में सफलता मिलती है।
- जिस जातक की उँगलियाँ हथेली की तुलना में छोटी हो उसे जीवन में सफलता कम प्राप्त हो जाता है।
- जिस जातक का हाथगांठदार होता है वह विचारक या एक दार्शनिक होता है।
प्रिये मित्रों अपनी कुंडली में सर्व दोषों के स्थाई निवारण हेतु हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : kalkajyotish@gmail.com
आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मैसेज कर हमें बताएं
ज्योतिष आचार्या
ममता वशिष्ट
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
कालका ज्योतिष अनुसन्धान संसथान
buy essay – buy essays online
buy essay – best website to buy essays
https://buyessayy.us/